Top 50 Love Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले
मेरे प्रिय दोस्तों, आज सभी के लिए में इस पोस्ट में पेश कर रहा हूँ Top 50 Love Jokes In Hindi यानि की 50 चुटकुले जो की हिंदी में लिखे गये है. और इस पोस्ट में कुछ ऐसे जोक्स भी है जो की आपको हसने पे मजबूर कर देगे.
उसी तरह जब लोगों के प्यार में दिल टूट जाते हैं तो वह दुःख को लेके बैठ जाते हैं। तो मेने टूटे दिल के आशिकों के लिए 50 Top Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले की पोस्ट लिखी है जिसे आप और हम पढ़ के हस के इनका मजा ले सके।
Top 50 Love Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले
फकीर- आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ।
चिंटु- ये लो हाजमोला
एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी |
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं ,
आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली – अरे उल्लू तो रात को बोलता था ,
आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए !
तुम मां से मिलकर देखों |
प्रेमी बोला – नहीं डियर !
अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी
से शादी की बात किस समय करूं ?
प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों |
गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम
शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि
वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा |
बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा –
नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?
यात्री ( अखबार पढते – पढते ) – अरे भाई कुली, मुझे उस
डिब्बे मैं बिठाना , जहां बाते करने वाला कोई न हो , ताकि मैं
अखबार पढ सकू | कुली( बाबू जी ) – आप चिन्ता न करें ,
मैं आपको माल गाडी के डिब्बे में बिठाऊंगा |
नुमाइश में बहुत भीड थी | एक साहब एक महिला से कहने लेगे –
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं |
महिला – इससे आपको क्या लाभ होगा |
साहब – दरअसल मेरी पत्नी खो गई है वह मुझे आपसे बातें
करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी |
पति – मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा ,
कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती |
पत्नी – उसे एक मौका और दीजिए ……..ना
पत्नी – सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति – ओह ! कितने में ?
पत्नी – एक साइकिल के बदले में , कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे |
पति – मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं , तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं |
महात्मा ( शराबी से )- तुम्हारी श्वांस में शराब की ऐसी बदबू
आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नरक में जगह नहीं मिलेगी |
शराबी ( महात्मा से ) – मगर मरने के बाद मैं अपनी श्वांस यहीं छोड जाऊंगा |
अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की
संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र – इसका
कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया
और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए |
साहित्य प्रेमी दूल्हा सुहागरात को अपनी दुल्हन से बोला – प्रिय ,
आज से ही तुम मेरी कविता हो , भावना हो कामना हो |
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा – मेरे लिए भी आज से तुम
ही मेरे दिनेश हो ,सुरेश हो , राकेश हो , |
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे
खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी
पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
घर में कलह होंने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का
फंदा लटकाया और स्टूल पर चडकर रस्सी को गले में डालने
के लिए तैयार हो गया | पत्नी – जो ,कुछ करना है जल्दी करो |
पति – तुम मुझे शांति से मरने भी नही दोगी? पत्नी – मुझे अभी स्टूल की जरुरत है |
बॉयफ्रेंड – मै तुमसे शादी नहीं कर सकता | मेरे घर के लोग
तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है | गर्लफ्रेंड- तुम्हारे घर
में कौन -कौन हैं ? बॉयफ्रेंड- एक बीवी और तीन बच्चे |
2021 के सबसे Popular जोक्स इन हिंदी
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना
पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही
साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
ग्राहक को आधी पीने पर चाय में चींटी मिली | उसने वेटर
को बुलाकर और चींटी निकालकर उसके सामने रख दी |
वेटर क्षमायाचना करता हुआ चाय का दुसरा प्याला लेने चला गया |
यह देखकर बगल में बेठे व्यक्ति ने अनुरोध किया – बन्धु कृपया यह चींटी अब मुझे दे दों |
प्रेमी और प्रेमिका छत पर बैठे थे | चांदनी छिटकी हुई थी ,
अचानक प्रेमिका बोली – मेरी इच्छा है कि मैं अगले जन्म में चांद बनूं |
प्रेमी – हा ! प्रिय मेरी इच्छा है कि मैं चांद पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री बनूं |
एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था उसके पिता ने
पूछा – तुम यहां क्यों बैंठे हों ? पुत्र – पिताजी ! कल मास्टरजी
ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं |
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे
खाना पकाना नहीं आता | प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी
पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
युवक – डार्लिंग , क्या मैं पहला शख्स हूं
जिसने कि तुमसे प्यार किया हैं ?
युवती – हां , भई हां ! पता नहीं तुम सारे
मर्द लोग यहीं एक सवाल क्यों पूछते हो |
क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ? प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा |
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा | हंसने के कारण ?
प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा | प्रेमी -कल मै एक पहलवान को
देखकर हंस पडा था , शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा |
प्रेमिका ( प्रेमी से ) – तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ?
प्रेमी – हां |
प्रेमिका – अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे ?
प्रेमी – बहुत – बहुत |
प्रेमिका – जरा रोकर दिखाइए ना |
प्रेमी – पहले तुम मरकर दिखाओ |
प्रेमी – रेखा , तुमने अपने पिता से कहा है कि तुमसे
शादी करने के लिए तैयार हूं , तो वे क्या बोले ?
प्रेमिका – वे आंखें मूंदकर बोले – हे भगवान , जिस मूर्ख
की तलाश में धरती आकाश में घूम रहा था ,
उसे तुमने इतनी आसानी से भेज दिया |
प्रेमिका – क्या तुम मुझे बेहद प्यार करते हो ?
प्रेमी – हां, प्रिये , मैं तुम्हारे लिये जान तक दे सकता हूं |
प्रेमिका – जान मत दो , पर कल क्या सौ का एक नोट दोगे ?
प्रेमी – प्रिये ! प्यार मोहब्बत में पैसे नहीं मांगा करते है
लड़की – मेरी एक-एक सांस हर एक लड़का मरता हैं |
लड़का – तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल कर लेती हो |
पत्नी ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब ! मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं |
डॉक्टर ने कहा – इसका कोई इलाज नहीं हैं |
पत्नी बोली – कम से कम ऐसी कोई दवा तो उनको दीजिए
जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूं |
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! तुमने मुझे वरमाला डालने का निश्चय कर लिया हैं ना ?
प्रेमिका ने कहा – इतनी जल्दी मैं कुछ नहीं कह सकती |
प्रेमी बोला – फिर भी अब तुम कुछ जल्दी अवश्य करोगी ही,
क्योंकि मेरी जेब खाली होने में अब ज्यादा विलंब नहीं हैं |
लड़की (लड़के से): जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते
हो तो उनके हाथ क्यूं पकड़ लेते हो?
लड़का: बस अपनी हिफाजत के लिए कि कहीं थप्पड़ ना मार दें.
लड़की: मेरा दिल मोबाइल है और आप उसके सिम कार्ड.
लड़का: मैं बहुत खुश हुआ यह सुनकर.
लड़की: ज्यादा खुश मत हो?
लड़का: क्यूं?
लड़की: क्यूंकि अगर कोई अच्छा पैकेज मिला तो सिम बदल दूंगी.
2021 New Love Jokes In Hindi
एक लड़का-लड़की एक दूसरे को बहुत चाहते थे, एक दिन लड़की लड़के से बोली।
लड़की- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये।
लड़का- कुछ भी हो, मैं शादी तुमसे ही करूंगा, आंटी से कहना मुझे भूल जाये।
ब्वॉयफ्रेंड (फोन पर)- हाय स्वीटहार्ट क्या कर रही हो?
गर्लफ्रेंड- मेरी तबीयत खराब है जानू सोने जा रही हूं।
तुम..? ब्वॉयफे्रंड- मैं सिनेमा हॉल में तेरे पीछे बैठा हूं।
प्रेमी (प्रेमिका से)- मैं तुम्हारी चिट्ठियों पर लगे डाक टिकटों को चूमना नहीं
भूलता क्योंकि उनमें तुम्हारे होंठों का स्पर्श शामिल रहता है।
प्रेमिका (प्रेमी से)- ओह, लेकिन डाकटिकटों को चिपकाने का
काम तो मेरी बूढ़ी नौकरानी किया करती है।
प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम मेरे सपनों में, ख्वाबों में, जज्बातों में रहती हो।
प्रेमिका (प्रेमी)- भैया, तुमको किसी ने बेवकूफ बनाया है.. मैं तो दिल्ली में रहती हूं।
प्रेमिका (प्रेमी से)- क्या शादी के बाद भी तुम मुझे इतना प्यार करोगे?
प्रेमी (प्रेमिका से)- क्यों नही? मुझे तो शादीशुदा लड़कियां बहुत पसंद है
प्रेमी- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन है..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी अपनी प्रेमिका को किस करने लगता है।
प्रेमिका- अभी नही, शादी के बाद।
प्रेमी- ओके, जब तुम्हारी शादी हो जाये, मुझे बता देना।
एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया। कुछ बातचीत
के बाद लड़की चाय बनाने गई।लड़की का फोन सोफे पर था,
लड़के ने सोचा देखता हूं फोन में मेरा नंबर किस नाम से सेव है स्वीटू या जानु?
लड़के ने अपने फोन से मिस कॉल दिया, लड़की फोन पर उसका नाम लिखा आया मुर्गा न. 5..
राकेश अपनी गर्लफ्रेंड को आई लव यू कहता है और गिर जाता है।
गर्लफ्रेंड- ये क्या कर रहे हो?
राकेश- आई एम फालिंग इन लव।
प्रेमिका (प्रेमी से)- मैं तुमसे तभी शादी करूंगी जब तुम कोई
साहसी काम करके दिखाओगे। प्रेमी (प्रेमिका से)- तुमसे शादी करने से
ज्यादा साहस का काम और क्या हो सकता है?
ब्वॉयफ्रैंड:तुम्हारे घर गया था,मुझे नहीं लगता हमारी शादी होगी.
गर्लफ्रेंड:क्यों,मेरे पापा से मिले क्या?
ब्वॉयफ्रैंड:नहीं,तुम्हारी बहन से
एक ब्वॉयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड को फिल्म देखने से पहले पान खरीद कर देता है.
गर्लफ्रैंड: तुम अपने लिए क्यों नहीं खरीद रहे हो। ब्वॉयफ्रैंडः
क्योंकि मैं पान के बिना भी चुप रह सकता हूं।
प्रेमिका: मुझे अंधेरे से बहुत डर लगता है!
प्रेमी: डरती क्यों हो? मैं तुम्हारे साथ ही हूँ?
प्रेमिका: इसलिए तो डर लग रहा है!
प्रेमी (प्रेमिका से): लड़कियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?
प्रेमिका: क्योंकि शराब पीने के बाद उनका चूहे जैसे पति शेरों
जैसा बर्ताव करके दहाड़ने लगता
प्रेमी (प्रेमिका से): जानती हो संगीत में इतनी शक्ति है कि पानी गरम हो सकता है.
प्रेमिका: जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
लड़की: सुनो.
लड़का: सुनाओ.
लड़की: कुछ जरूरी बात कहनी है.
लड़का: तो कहो ना.
लड़की: सबके सामने कहने में शर्म आती है.
लड़का: अरे शर्माओ मत कह भी दो.
लड़की: अच्छा कान पास लाओ कान में बोलूंगी.
लड़का: अच्छा ठीक है अब बोलो.
लड़की: तुम्हारी पैंट पीछे से फटी है
दो प्रेमी एक प्लेट में आंखों में आंखें डालकर गोलगप्पे खा रहे थे.
प्रेमिका: ऐसे क्यूं देख रहे हो डियर?
प्रेमी: पागल, एक तो मुझे भी खा लेने दे ना भूखी चुड़ैल
Best Whatsapp Jokes In Hindi
लड़का: आपका नाम क्या है?
लड़की: पहन कर बताऊं या दिखा कर?
लड़का: क्या मतलब?
लड़की: पायल.
लड़की: …और आपका?
लड़का: आप दोगी या मैं देकर बताऊं?
लड़की: क्या मतलब?
लड़का: पप्पी
लड़का : सूट बहुत अच्छा पहना है.
लड़की : थैंक्स.
लड़का : लिपस्टिक भी बहुत अच्छी है.
लड़की : थैंक्स.
लड़का : मेकअप भी बहुत अच्छा किया है.
लड़की : थैंक्स भैया.
लड़का : फिर भी अच्छी नहीं लग रही हो
प्रेमिका : तुम तो बस काम में लगे रहते हो! मेरी तो परवाह ही नहीं करते.
प्रेमी : एक बात तुम गौर से सुन लो! प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते
टॉप 50 जोक्स इन हिंदी से सम्बंधित अन्य जोक्स & शायरी
प्रिय दोस्तों, में आशा करता हूँ की आपको Top 50 love Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले 2021 को पढ़कर अच्छा लगा होगा। Top 50 love Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले ने आपको थोडा सा तो जरुर हंसाया होगा।
आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको Top 50 love Jokes In Hindi – 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले के इतने जोक्स में से कौन सा जोक्स पसंद आया। यदि आपको इस सेड 50 बहुत ही मजेदार चुटकुले की पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमे Comments करके पूछ सकते है।