Teachers Day Quotes In Hindi – शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार
Teachers Day Quotes In Hindi – शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार। जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज की इस अच्छे विचारों वाली पोस्ट में हम पड़ेगे Teachers Day Quotes In Hindi यानि कि शिक्षक दिवस पर अनमोल विचारों के बारे में।
मेरे देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। उन सभी शिक्षकों के चरणों में मेरा नमन है जो निस्वार्थ भाव से अपने ज्ञान के दीपक से हमारे जीवन में प्रकाश भरते हैं। मैं धन्यवाद करता हूँ उन सभी गुरुंओं का जिन्होंने मुझे बचपन से लेकर अब तक चलना, बोलना, लिखना, पढ़ना, जीवन में सफलता पाने मार्ग दर्शन दिया।
मैंने गुरुओं को धन्यवाद करने के लिए सिर्फ उनके लिए कुछ अच्छे विचारों को किया है। अगर आप भी अपने शिक्षकों को धन्यवाद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और इसमें से जो भी विचार आपको अच्छा लगे उसे अपने दोस्तों और गुरुजनों को भेजिए।
एक सफल विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। शिक्षक भगवान द्वारा दिया गया एक सुंदर उपहार होता है।
स्वयं भगवान् विष्णु ने ऐसा कहा है कि:-
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
अर्थात् गुरु ब्रह्मा है, गुरु बिष्णु है, गुरु ही शिव है, गुरु ही साक्षात परब्रह्म है उन सद्गुरुओं को प्रणाम है। जब गुरु हे सब कुछ है तो फिर हमें हमेशा अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए।
Teachers Day Quotes In Hindi – शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार
हमको पढ़ाने व शिक्षित बने के लिए जो आप ने दिन रात बहुत मेहनत की है उसके लिए जितना भी धन्यवाद करू उतना ही कम है।
मुझे अपने भाग्य पर बहुत ही नाज जिससे मुझे आप जैसे शिक्षक मिले। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिक्षक ही छात्र के जीवन में प्रेरणा का स्रोत होते हैं। शिक्षक ही छात्र को अच्छे व बुरे के बारे में और अनुशासन के बारे में बताते है।
मुझे अभी तक जितनी भी सफलता प्राप्त हुई है उसमे सबसे ज्यादा मेरे सभी शिक्षकों की देन है। क्योकि उन्होंने ही मुझे शिक्षित बनाया और मुझे शिक्षित होने का रास्ता दिखया।
मेरे प्रिय टीचर आपने अपना कीमती समय देकर मुझे पढ़ाया और शिक्षित बनाया। जिससे में अपने लक्ष्य को पूरा कर सकू। मुझे मेरे टीचर के रूप में मेरे मित्र, गुरु, पतिष्ठा, अनुसासन सब कुछ मिल गया। इसलिए गुरु आपके चरणों में नमन।
गुरु को गुरु उनके द्वारा किये कार्य बनाते हैं, जिस प्रकार वह निस्वार्थ भाव से हमें पढ़ाते हैं, अच्छे बुरे का ज्ञान सिखाते हैं, सभी छात्रों को बिना किसी भेद भाव के सामान रूप से ज्ञान प्रदान करते हैं।
गुरु एक मोमबत्ती की तरह होते हैं जिस प्रकार मोमबत्ती जलकर पिघलते हुए अन्धकार को मिटाती है ठीख उसी प्रकार गुरु भी बिना किसी स्वार्थ के अपना ज्ञान रुपी प्रकाश से जीवन के अन्धकार को मिटाते हैं।
हमको अच्छे बुरे को पहचानने में मदद करना। जो हमें अशिक्षित से शिक्षित बनाये। उन सभी देश के गुरुओं को देश का शत-शत प्रणाम!
मेरी माँ ने मुझे जन्म दिया और पिता ने की सुरक्षा पर मुझे जीवन जीना सिखाया सिर्फ मेरे प्रिय शिक्षक ने।
Teachers Day Thoughts In Hindi – टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी
आये हो मेरे जिंदगी में तुम रौशनी बनकर।
मेरी जिंदगी में यूहीं रहना तुम पहचान बनकर।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सही और गलत का आपने पहचान करा दिया।
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया।
गुरू की ऐसी कृपा हुई, गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु के इसी कार्य ने गुरु को महान बना दिया।
शिक्षक हमको सिखाते है की हमको जीना कैसे है, ज्ञान का सही रूप क्या है, किताबों के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पढता जबतक आपके जीवन में अच्छे गुरु न हों।
मेरे प्रिय टीचर , आप बहुत ही महान शिक्षक है और मुझे मेरे जीवन का मार्ग दिखाने वाले मेरे मार्गदर्शक बनकर मेरी जीवन में आये। और मैं आज जो कुछ भी बन पाया उसमे सबसे बड़ा योगदान आपका ही है। और मैं यहाँ तक आपके बताये मार्गदर्शन और आपके प्यार के कारण ही पहुँच पाया हूँ इसलिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
मेरे जीवन को सफल बनाने के लिए मेरे सभी गुरु को धन्यवाद और सभी गुरुओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जो बनाए हमें सफलता की एक पहचान,
दे सही-गलत का हमको ज्ञान,
ऐसे गुरुओं को शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
एक अच्छा शिक्षक आशा की किरण, सफलता की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है।
एक महान शिक्षक मदारी की तरह होते हैं जो पहले आपका ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं, उसके बाद वह आपको सफलता के गुरु मंत्र देते हैं।
Status For Teachers Day – टीचर्स डे स्टेटस इन हिंदी
गुरु वही नहीं होते जो सिर्फ हमें स्कूल की कक्षा में पढ़ाते हैं हमारे जीवन में हर वह व्यक्ति गुरु होता है जिसने हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ सिखाया है।
शिक्षक के लिए शिक्षा देना और मनुष्य के लिए शिक्षा प्राप्त करना वह वस्तु है जो मनुष्यों को इंसान बनती है।
जीवन में सफलता पाने के लिए, हमारे बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति हमारे शिक्षक ही होते हैं।
इस संसार में अगर ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो मनुष्य आज भी इंसान होने के बाद भी जानवर होता। Happy Teachers Day
में उन सभी गुरुओं को धन्यवाद देता हूँ जो मुझे मेरे जीवन के अंधकार से बहार निकाल कर प्रकाश रुपी सफलता की और ले जाते हैं।
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।अर्थ: भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
हम सभी के माँ -बाप सिर्फ हमें इंसान का जन्म देते हैं परन्तु इंसानियत हमें हमारे गुरु ही सिखाते हैं।
मेरे लिए मेरे गुरु भगवान से बढ़कर हैं, क्योंकि को समझने का ज्ञान मुझे मेरे गुरुओं ने ही दिया है।
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day to all
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आपसे ही हमने सही गलत को पहचाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
कहते तो उसे सभी हैं,
मगर कलम को कलम हमने आपसे ही जाना।
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय।
Teachers Day Wishes In Hindi
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान।
आप मेरे गुरु बने ये मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद से काम नहीं था। मुझे अपना शिष्य बनाने के लिए आपका धन्यवाद।
Note:- यदि आपके पास ऐसा कोई अनमोल विचार है जो हमारे गुरुओं का होंसला बढा सके तो हमें कमेंट बॉक्स में अपने नाम के साथ लिखकर भेजिए जिसे हम आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे।
शिक्षक दिवस पर अनमोल सुविचार
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार
- स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
- Essay On Teacher In Hindi – शिक्षक पर निबंध
जय हिन्द जय भारत मेरे प्रिय दोस्तों, में आशा करता हूँ की आपको Teachers Day Quotes In Hindi – शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार को पढ़कर अच्छा लगा होगा। शिक्षकों के लये अच्छे विचारों ने सभी शिक्षकों को मोटीवेट किया होगा उन्हें सम्मान दिया गया है।
आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको शिक्षक दिवस का कौन सा विचार अच्छा लगा और कौन से विचार ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया। यदि आपको इस Teachers Day Quotes In Hindi – शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार की पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमे Comments करके पूछ सकते है।
गुरु को लेकर बेहद बढ़िया Quotes शेयर किये है आपने धन्यवाद