Biography Of Yogi Aditiyanath In Hindi – योगी आदित्यनाथ जी का जीवन परिचय
नमस्ते दोस्तों आज हम उत्तरप्रदेश के 21 वें मुख्य मंत्री Chief Minister of Uttar Pradesh हमारे देश में तीन मंत्री का शासक चलता है. पी.एम, डी.एम और सी.एम | दोस्तों आज हम हमारे सी. एम. योगी आदित्यनाथ जी की जीवनी के बारे में पढेगे.
हमारे देश के मुख्य योगी आदित्यनाथ जी का जन्म 5 जून 1972 को पिचुर गाँव, यमकेश्वर तहसील पौड़ी गडवाल उत्तराखंड में एक राजपूत परिवार में हुआ था. एवं इनके पिता जी का नाम आनंद सिंह विष्ट और माता जी का नाम सावित्री देवी है. इनके आस पास के लोगो से पता चला है की यह बहुत शांत स्वभाव के है एवं गुस्सा तो इन्हें आता ही नही है | इनको पर्वांचल के शेर के नाम से मशहूर आदित्यनाथ जी 197७ में टिहरी गडवाल के गाजा के स्कूल से अपने ज्ञान की शुरुआत की |
1989 में इन्होने ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से अपनी 12 पास की और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विधालय से इन्होने B.S.C जो की गणित में की एवं 1992 में ही इसी कॉलेज से M.S.C भी की उन्होंने 26 साल की उर्म 1998 लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से सांसद का चुनाव जीत था | एवं तब वे लोकसभा के सबसे कम उर्म बाले सांसद थे |
1994 में यह सन्यासी बन गये पहले इनका नाम अजय सिंह विष्ट था सन्यास लेने के पशचात इनका नाम योगी आदित्यनाथ था | 1993 में गोरखपुर आये एवं इनकी मुलाकात महंत अवेधनाथ जी से हुई जो की गोरखपुर मंदिर में रहा करते थे | महंत जी की म्रत्यु के पशचात गोरखपुर मंदिर की जिम्मेदारी योगी जी को सौप दि गई|
योगी जी 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा में चुनाव जीतकर गोरखपुर से सांसद चुने गये | वह लगातार 5 बार गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए चुने गये.
योगी आदित्यनाथ जी के परिवार के बारे में
योगी आदित्यनाथ जी के पिता का नाम आनंद सिंह विष्ट था इनके पिता एक रेंजर के साथ साथ गोरखपुर मंदिर के महंत भी इनकी माता जी का नाम सावित्री देवी था | योगी जी की तीन बड़ी बहने एक बड़े भाई और दो छोटे भाई भी है वह अपने माता पिता की पाचवीं औलाद थे.
योगी आदित्यनाथ जी की शिक्षा के बारे में
योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिक शिक्षा गजा गावं नामक स्कूल से दसवीं प्राप्त की 198९ में ऋषिकेश के भरत इंटर कॉलेज से बारवीं प्राप्त की इन्होने Science में स्नातक जो की गडवाल एच. एन. बी विश्व विद्यालय से की योगी जी ने एक हिन्दू संगठन का निर्माण किया जिसमे हिन्दू युवाओ को साथ लाया इस संगठन के चलते किसी न किसी विवाद में उलझा रहा | पुलिस ने इस संगठन पर आरोप लगाया की थे दंगे मुकार अंसारी नाम के विधायक के खिलाफ थे जिन्होंने B.J.P विधायक की हत्या के जिम्मेदार थे.
योगी यूपी के बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाते है इसका जीवन काफी संघर्षो से गुजरा है | योगी जी के गुरू अवेधाय ने सन 1998 में राजनीति से सन्यास लिया एवं योगी जी को अपने उत्तराधिकारी घोषित कर दिया यही से इनका राजनीतिक दौर शुरू हुआ |
योगी आदित्यनाथ जी की मूल्य सुचना
जन्म – 5 जून 1972
उर्म – 45 वर्ष
शिक्षा – हेमवती नंदन बहुगुण गडवाल, श्री भर मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश
मूल्य नाम – अजय सिंह विष्ट
पालक – आनंद सिंह, सावित्री देवी
भाई बहन – शशि सिद्ध महेंद्र सिंह विष्ट
आंख का रंग – काला
बालो का रंग – काला
प्रथम प्रवेश – 1998 में जब वे पहली बार सांसद बने
अन्य नेता की जीवन परिचय:-
प्रिय दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको Biography Of Yogi Aditiyanath In Hindi – योगी आदित्यनाथ जी का जीवन परिचय को पढ़कर अच्छा लगा होगा। अब आप भी Biography Of Yogi Aditiyanath In Hindi के बारे में लिख सकते है और लोगो को बता भी सकते हैं। यदि आपको इस शाहरुख़ खान का जीवन परिचय से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।