Biography Of Sushmita Sen In Hindi – सुष्मिता सेन का जीवन परिचय
नमस्ते दोस्तों आज हम ऐसी अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे है जो की युनिवर्ज का ताज जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी जी हाँ दोस्तों आपने सही समझा आज हम सुष्मिता सेन के बारे में बात करने जा रहे है | आज हम आपको उनकी जीवनी के बारे में ज्ञान प्राप्त करायेगे वो भी हमारी मात्र भाषा हिंदी में.
सुष्मिता सेन की जीवनी के बारे में
सुष्मिता सेन जी का उपनाम सुश, टीटू भी है यह एक जानीमानी अभिनेता भी है | सुष्मिता सेन जी का जन्म 19 नवम्बर 1975 को हेदराबाद आंध्रप्रदेश में हुआ इनका जन्म परिवार भारत में बंगाली भाषी सेन परिवार में था | इनके पिता का नाम शुवीर है जो की वायु सेना में पूर्व विंग कमांडर है इनकी माँ का नाम सुभरा है इनकी माँ एक जेवेलरी डिज़ाइनर स्टोर की मालिक है | सुष्मिता सेन के दो भाई – बहन और है इनकी बहन का नाम नीलम एवं इनके भाई का नाम राजीव है
सुष्मिता सेन की शिक्षा के बारे में
इनकी शिक्षा नागपूर एवं जोरहार जैसे विभिन्न स्चूलो में पढाई पूरी की परन्तु यह अपनी स्कूल शिक्षा के अधिकतर दिन वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान और दिल्ली में वायु सेना सिल्वर स्कूल में विताया | सुष्मिता जी अपना अधिकतर समय लडको के साथ बिताती थी. इन्होने अपनी High School की पढाई सेंट एप्स सिकंदराबाद , हेदराबाद में पूर्ण की इनके स्कूल हिंदी वर्ग के कारण 16 वर्ष की आयु में यह हिंदी ही बोल पाती थी | परन्तु बाद में उन्हें अंग्रेजी आनर्स की छात्रा भी बन गई वह उर्दू बोलना भी जानती थी | 2000 में उन्होंने एक सिंगल मवर के रूप में एक लड़की रेनी को गोद लिया |
18 वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने आश्वर्य राय को हराकर मिस इंडिया अ ख़िताब जीता इन्होने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीता 199६ में इन्होने दस्तक के माध्यम से अभिनेता का सफ़र की सुरुआत की उसके बाद उन्हें सिर्फ तुम (199९) बीबी नंबर 1 (199९) हिंदुस्तान की कसम (199९) फ़िलहाल (2002) आखें (2002) में हु ना (2004) दूल्हा मिल गया (2010) निबार्क (2015) आदि
1994 में इन्हें बीबी नंबर 1 में अपनी भूमिका के लिए सर्वेष्ट सहायक अभिनेत्र (फिल्मफेयर पुरुस्कार) जीता था | अब तक उनकी सबसे बड़ी हिट 2004 की फिल्म में हूँ ना रही है जिसमे उन्होंने शाहरुख़ खान की प्रेमिका का अभिनेत्र किया था |
सुष्मिता सेन के जीवन साथी के बारे में
2018 नवम्बर में सुष्मिता सेन (अभिनेत्र) जी ने अपना जीवन साथी चुना जिसका नाम रोहमन शॉल है रोहमन शॉल एक अभिनेता होने के साथ साथ एक मॉडल भी है इनका जन्म 4 जनवरी 1991 नॉएडा , उत्तरप्रदेश भारत में हुआ अभी इनकी आयु 2012 के अनुसार 30 साल है यह एक इस्लामी धर्म से है |
सुष्मिता सेन को शुरुआत से ही बॉलीवुड फिल्मो में काम करने की खोवायिस थी जिसको वह छोटी से उर्म में अपने Career पर फोकस करने लगी जिससे की उनको अपनी मेहनत पर सफलता प्राप्त हुई सुष्मिता जी ने सामाजिक कल्याण एवं महिला सक्तिकर्ण के लिए चैंपियन ऑफ़ चंगे यह राष्ट्रिय पुरुस्कार भी जीती थी उनकी डेब्यू फिल्म दस्तक 199६ रही है
सुष्मिता सेन की शारीरिक जानकारी
- सुष्मिता सेन का उपनाम :- सुश , टीटू है
- सुष्मिता सेन एक अभिनेता है
- सुष्मिता की उचाई :-175 सेंटीमीटर है
- सुष्मिता सेन का वजन लगभग 54 किलोग्राम है
- सुष्मिता सेन जी का चित्रा माप :- 33-25-34 है
- सुष्मिता सेन जी की आँखों का कलर हल्का भूरा एवं बाल काले है
अन्य एक्टर्स की जीवन परिचय:-
प्रिय दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको Biography Of Sushmita Sen In Hindi – सुष्मिता सेन का जीवन परिचय को पढ़कर अच्छा लगा होगा। अब आप भी Biography Of Sushmita Sen In Hindi के बारे में लिख सकते है और लोगो को बता भी सकते हैं। यदि आपको इस शाहरुख़ खान का जीवन परिचय से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।