Biography of Sharukh Khan In Hindi – शाहरुख़ खान का जीवन परिचय.
नमस्ते! दोस्तों आज हम ऐसे शक्श की बात करने जा रहे है | जिसे दुनिया King Khan (किंग खान) के नाम से जानते है सलाम करते है बादशाह खान को करोडो लोगो के दिल की धड़कन जिसे हम प्यार से (S.R.K) एस.आर.के भी कहते है.जी हाँ आज हम शाहरुख खान की जीवनी के बारे में पढेगे | आइए आपको उनके बारे में जानकारी प्राप्त कराते है बो भी अपनी मात्र भाषा हिंदी में.
About Shahrukh Khan – शाहरुख़ खान के जीवनी के बारे में.
शाहरुख़ खान जी का जन्म 2 नवम्बर 1965 में नई दिल्ली में हुआ था इनके बचपन के 5 साल नाना के यहाँ मैग्लोर में कटे जहाँ इनके नाना जी (Iftikar Ahmed) साहब चीफ इंजिनियर काम करते थे इनके जन्म पशचात इनके नाना नानी ने इनका नाम अब्दुल रहमान रखा था उसके बाद दिल्ली शहर के गौतम नगर इलाके में शाहरुख पले-बड़े उन्होंने दिल्ली की जानेमाने स्कूल कोलोम्बिया स्कूल में की जहाँ वे विकेटकीपर के रूप में क्रिकेट खेलते थे.
शाहरुख़ खान पढाई में तो ठीक-ठाक थे. परन्तु खेल कूद (Sports) में इनका कोई मुकाबला नही था. इसके पशचात उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंशराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री पूरी की | वह अपने स्कूल में एक प्रतिभाशाली छात्र रहे थे |
उन्होंने नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्तलामिया विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन (फिल्म निर्माण) में स्नातकोत्तर भी किया है.शाहरुख़ खान की स्कूल के दिनों में रवोर्ड ऑफ आनर पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ था.
Family, Caste And Wife – परिवार, जाति और पत्नी.
शाहरुख़ खान नई दिल्ली में एक इक्लामी भारतीय परिवार से है इनके पिता का नाम स्वग्रिय ताज मोहम्मद खान जो की एक व्यपारी थे एवं उनकी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी भी थी. शाहरुख़ खान की माँ का नाम स्वग्रिय लतीफ़ फातिमा खान था जे एक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सामाजिक कार्य करती भी थी.शाहरुख़ खान की एक बहन भी है जिसका नाम शेहनाज लालारुख खान है.
25 अक्टूबर 1991 को उन्होंने अपनी कॉलेज की लड़की जो की उनकी प्रेमिका थी गौरी खान से शादी की जो अब एक भारतीय फिल्म निर्मता और इंटीरियर डिज़ाइनर है.शाहरुख़ खान जी के दो बेटे है – आर्यन खान और अबराम खान है और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम सुहाना खान है
शाहरुख़ खान अब तक 80 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुके है एवं उन्हें 14 फिल्म के पुरुस्कार भी प्राप्त हो चुके है
शाहरुख़खान की जानकारी
आयु – 55 वर्ष
उचाई – 5’8
वजन – 75 किलो
शारीरिक माप – छाती 40” कमर 32”
आँखों का रंग – गहरा भूरा
बालो का रंग – काला
पुरुस्कार
1993 :- दीवाना के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता
1994 :- बाजीगर
1995 :- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कभी हा कभी ना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रटिवस अवोर्ड
1996 :- खलनायक ; दिल बाले दुल्हनिया ले जायेगे
1998 :- दिल तो पागल है
1999 :- कुछ कुछ होता है
2001 :- मोह्बते
2002 :- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रटिवस अवोर्ड
2003 :- देवदास
2005 :-
2008 :- चक दे इंडिया
2011 :- माई नाम इज खान
अन्य एक्टर्स की जीवन परिचय:-
प्रिय दोस्तों, मैं आशा करता हूँ की आपको Biography of Shahrukh Khan In Hindi – शाहरुख़ खान का जीवन परिचय को पढ़कर अच्छा लगा होगा। अब आप भी Biography of Shahrukh Khan In Hindi के बारे में लिख सकते है और लोगो को बता भी सकते हैं। यदि आपको इस शाहरुख़ खान का जीवन परिचय से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।